प्यार या यार

सचाई

दोस्तों आँज तक देखा आया हैं कि ज़्यादा लोग दोस्त ओर प्यार में,प्यार को ही चुनते है।

Quotes by mpgd❤️

ठोकर मारी समाज ने,पर बुरा ना लगा….जब कहा किसी अपने ने मुझे पराया,यह दिल टूट गया…।।

टूटा दिल ग़म भूल नही पाता….यार छोड़ गया हो जिसका फिर किसी पे यक़ीन नही आता…।।

साथ

ज़िन्दगी में हमेशा एक साथी चाहिए,चाहे वो दोस्त हो या प्यार……दोड़ता रहा मैं हमेशा यारी के पीछे पर यारी ने मुझे गिरा डाला और जिससे किया प्यार मैंने उसने कौनसा मेरे लिए मोतियों का हार बना डाला..।

ज़िंदगी मैं कुछ करो या ना करो दोस्तों पर अपने दोस्तों के लिए हमेशा रहो…कितना भी कोई क्यूँ ना कह दे पर अपने दोस्तों को सब सुख दो….अकेला छोढ़ दे तुझे तो भी कोई परवाह ना करना,किया तुने किसी का भला तो एहसान मत समझना…

मिट्टी से मिट्टी होके ही उसकी क़िमत पता चलती है…यार तो सब बना लेते है ,पर जो साथ निभाए वही असली यार होता है…।

यार(दोस्ती)

Friends❤️✌️

दोस्ती एक बहुत अनमोल रिश्ता है ,इससे कभी गवाह मत बैठना.क्यूँकि अगर चला गया तेरा दोस्त कही दूर फिर उसके वापस आने की आस ना लगायें बैठना….।

असली दोस्त वो है जो तुम्हें सही रास्ता दिखाए.. रोते हुए को हँसाये और मुश्किल मै तुम्हारा साथ निभाए…।

जिसने मुझे सम्भाला वो मेरा यार था…जब छोड़ दिया था मेरा साथ सबने,तब रब बनके मेरा साथ निभाया वो मेरा यार था…क्या हुआ ख़फ़ा हो गया मेरा यार पर जब मेरा प्यार मुझे छोड़ गया तब साथ मेरे जो खड़ा वो मेरा यार था….

किस हध तक जाना है कौन जानता है…किस मंज़िल को पाना है कौन जानता है…दोस्ती के दो पल जीभर के जी लो दोस्तो ..कब बिच्छड जाना है कौन जानता है….

प्यार

Love

प्यार की ताक़त वो क्या जाने जिसका आज तक दिल ना टूटा हैं ..करके देखो प्यार इसमें मज्जा कम और दुख ज़्यादा है..।

यह एक ऐसा महसूस है जिसको इन्सान समझ नही पाता हैं . लाख कोशिश कर लो पर यह जिससे होना होता हैं हो ही जाता है…।

प्यार करो दोस्तो पर सम्भाल के आज की दुनिया में ज़ालिम बहुत है.देख लिया तुम्हें खुश किसी ने तो टोधने वाले बहुत है..।

प्यार की मिठास कब ज़हर बन जाए पता नही लगता ..किया हो किसी से इतना प्यार फिर भी वो छोड़ जाए पता नही लगता…करते रहना तू प्यार सबसे क्यूँकि कब यह दुनिया तुझे गिरा जाये पता नही लगता….।।।

प्यार v/s यार

Deep meaning ❤️

यार ओर प्यार में क्या फ़रक होता है…. रेहते डोनो दिल में है पर प्यार बरसो बाद मिलने पर नज़र चुरा लेता है और यार सीने से लगा लेता है..।

करता रहा मै प्यार आवारा होके जिससे,उसने मुझे मार ही डाला……खूब निभाया साथ उसने फिर ठोकर मारके हमें आवारा ही कह डाला..।।।

दोस्तो सच्चे प्यार मै ताक़त बहुत हैं, पर जो प्यार अपने यार को मार दे इस प्यार से फ़तेह भी हैरान हैं…।।

प्यार करके आज तक कौन खुश हो पाया है.लैला- मजनूँ,ससी- पुनू और सब ने बस दुःख ही पाया है।

प्यार करो पर यार को छोड़ के यह मुझे समझ ना आया है.सब रह जाएगा इस दुनिया में पर एक बार जो चला गया वो वापस नही आया है…।

Fatehvir Singh
#mpgd❤️
#fatehstyle👉😊

4 thoughts on “प्यार या यार

Leave a reply to Gaurav Cancel reply

Design a site like this with WordPress.com
Get started